रिपोटर: राम सजीवन यादव अयोध्या , 21 सितम्बर। उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद की ओर से शनिवार को शहर के एसएसवी इंटर कॉलेज में नवनियुक्त प्रधानाचार्यों का सम्मान और सेवानिवृत्त प्रधानाचार्यों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान माध्यमिक शिक्षा में शैक्षिक गुणवत्ता के संवर्धन पर विचार संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक योगेंद्र कुमार सिंह ने समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहा कि दिल, दिमाग और जुबा पर एक जैसी बात होनी चाहिए। आलोचना करने वालों का नजरिया अलग हो सकता है, लेकिन कार्यशैली हमेशा सभी को प्रभावित करती है। ऐसे में सवाल यह नहीं है कि समाज क्या अपेक्षा करता है, बल्कि हमारी कार्यशैली समाज के लिए कितनी बेहतर है, इस पर नज़र होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सम्मान कभी मांग कर नहीं