न पक्ष न विपक्ष सिर्फ व सिर्फ निष्पक्ष

एसएसपी व एसपी दक्षिणी बरेली ने नवीन पुलिस लाइन कैफे का किया उद्घाटन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

– अरविन्द कुमार

गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक व एसपी दक्षिणी बरेली ने पुलिस लाइन में नवीन पुलिस लाइन कैफे का किया फीता काटकर उद्घाटन। आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने अपने पुलिस कर्मचारियों अधिकारियों को शुद्ध अच्छी क्वालिटी का फास्ट फूड नाश्ता सस्ते मूल्य पर उपलब्ध कराने के लिए पुलिस लाइन में ही नवीन पुलिस लाइन कैफे का उद्घाटन एसपी दक्षिणी बरेली से फीता काटकर करवाया जिससे अधिकारी व कर्मचारी पुलिस लाइन में ही अच्छी क्वालिटी के फास्ट फूड का नाश्ता कर सकेंगे इस कैफे को सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी कैंट /पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बरेली ने बड़े ही लगन के साथ बनवाने में अपना अहम योगदान दिया था क्यों की मैडम ही सीओ लाइन थी जिसकी वजह से फेयरवेल विदाई से पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एसपी दक्षिणी बरेली से कैफे का उद्घाटन करवाया।

इस दौरान निवर्तमान सहायक पुलिस अधीक्षक/ सी ओ कैंट/ सी ओ लाइन/पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बरेली अंशिका वर्मा पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी पुलिस अधीक्षक उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक दक्षिणी जितेंद्र कुमार पुलिस अधीक्षक अपराध सुधीर जायसवाल पुलिस अधीक्षक मंदिर सुरक्षा अनुराग सिंह सहायक पुलिस अधीक्षक बसंत कुमार क्षेत्राधिकारी कोतवाली ओंकार तिवारी क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ योगेंद्र सिंह क्षेत्राधिकारी कैंपियरगंज गौरव तिवारी क्षेत्राधिकारी बांसगांव रवि प्रताप सिंह क्षेत्राधिकारी गोला रत्नेश्वर सिंह क्षेत्राधिकारी खजनी ध्रवेश कुमार क्षेत्राधिकारी गीडा प्रशाली गंगवार क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा अनुराग सिंह एलआईयू सीओ देवी दयाल आरआई हरिशंकर सिंह सीए बाबू बसंत कुमार सहित शहरी क्षेत्र के थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी मौजूद रहे।

Shanti Morcha
Author: Shanti Morcha

Leave a Comment

और पढ़ें

Pelli Poola Jada