अयोध्या।रामलला अयोध्या सेवा समिति अध्यक्ष आचार्य राजानंद शास्त्री ने कहा कि भारत के कई राज्यों में हिंदुत्व कमजोर हुआ है। भारत में सनातन धर्म की रक्षा के लिए हमें इससे उबरना होगा। हम सबका प्रयास है कि बांग्लादेश में संत चिन्मय दास सहित हिंदुओं पर अत्याचार की दुखद तस्वीरें दिख रही हैं। भारत हमेशा के लिए इससे अछूता रहे। इन्हीं बिंदुओं को लेकर बागेश्वर धाम के आचार्य की अगुवाई में हिंदुत्व एकता यात्रा चल रही है। इसमें अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास 9 दिन से शामिल हैं। संत सनातन धर्म की रक्षा और विकास को लेकर चिंतित हैं। भारत के कुछ ही राज्य ऐसे हैं जहां सनातन धर्म सिर उठाकर खड़ा है उन्होंने कहा कि अब भारत के कुछ ही राज्य ऐसे हैं जहां सनातन धर्म सिर उठाकर खड़ा है। हमें वह बोर्ड नहीं चाहिए जहां महिलाओं, धर्म ग्रंथों का सम्मान न हो। हम जातियों में बंट कर साजिश का शिकार हो रहे हैं। इससे सावधान होने का समय आ गया है। नहीं तो इतिहास हमें कभी माफ नहीं करेगा।
हिंदुत्व की रक्षा के लिए हमेशा सजग रहते हैं महंत राजू दास
उन्होंने कहा कि हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास हिंदुत्व को लेकर हमेशा मुखर रहते हैं। संत देवकीनंदन ठाकुर ने सनातन सम्मेलन में भी उन्होंने सनातन धर्म को लेकर अपना संकल्प दोहराया। हिन्दूराष्ट्र घोषित होना सनातन बोर्ड का गठन होना अति आवश्यक हैं। साथ ही बागेश्वर सरकार धीरेन्द्र शास्त्री एवम् हनुमानगढ़ी महन्त राजूदास जी महाराज के हिन्दुत्व की भावना और सनातन के प्रति समर्पण को नमन कर प्रत्येक सनातनी को साथ देने की जरूरतहै। कथा व्यास रामशोभा राम दास श्रीराम कथा मर्मज्ञ की उपाधि दी गईइससे पहले डॉ. आचार्य राजानन्द शास्त्री आज बागेश्वर सरकार की पद यात्रा से अयोध्या श्री रामलला एवम् हनुमानगढ़ी हनुमानजी महाराज के दर्शन करने आए थे। इसी दौरान रामहर्षण कुंज के सिद्धि सदन में चल रही भवानी शंकर यशोदा के द्वारा आयोजित शोभाराम दास महाराज की राम कथा में में भी शामिल हुए। इसी दौरान कथा व्यास रामशोभा राम दास श्रीराम कथा मर्मज्ञ की उपाधि भी सन्तजनों की उपस्थिति में प्रदान की गई।