न पक्ष न विपक्ष सिर्फ व सिर्फ निष्पक्ष

भारत की प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्री फूले का मनाया गया जयंती समारोह

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

संवाददाता गोंडा ।

 

गोंडा। सोमवार को एससीएसटी, ओबीसी टीचर्स एवं विशिष्ट कर्मचारी कल्याण एसोसिएशन गोंडा द्वारा भारत की प्रथम महिला शिक्षिका माता सावित्री फूले जयंती समारोह, कचेहरी स्टेशन क्रासिंग (हृदय नारायन गुरु जी) जिला गोंडा के यहां बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सविता वर्मा, अध्यक्ष, माता सावित्री फाउंडेशन जिला गोंडा, मुख्य अतिथि रमेश विमल, प्रवक्ता टामसन इन्टर कालेज, विशिष्ट अतिथि नन्द किशोर वर्मा, टैक्स एडवोकेट, (पूर्व सदस्य जिला पंचायत) अध्यक्ष छत्रपति शाहूजी महाराज संस्थान जिला गोंडा, रामकुमार राव सहित पाटनदीन जी, राम चरन अनुरागी, राधेश्याम भास्कर, किशोरी लाल जी, हृदय नारायन, अनीता बौद्ध, राधेश्याम सोनकर, राम पाल भास्कर, मनोज कुमार, कमला बौद्ध, शिवचरन बड़े बाबू, नीलम चौधरी, विंध्यवासिनी बौद्ध, रमाकांत जी आदि लोगों ने अपने विचार रखे और मंच का संचालन बाबू लाल राव जी ने किया।

Shanti Morcha
Author: Shanti Morcha

Leave a Comment

और पढ़ें

Pelli Poola Jada