न पक्ष न विपक्ष सिर्फ व सिर्फ निष्पक्ष

नसीम सोलंकी को धमकाने वाला भाजपा नेता गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 कानपुर में इरफान के भाई से पुलिस की धक्का-मुक्की; विधायक ने कहा- मुझे जान का खतरा

कानपुर में सपा विधायक नसीम सोलंकी को धमकी देने वाला भाजपा नेता धीरज चड्‌ढा गिरफ्तार हो गया है। देर रात सपा नेताओं ने थाने में जमकर हंगामा किया। इसके बाद पुलिस ने यह एक्शन लिया।

भाजपा नेता के घर रात में पुलिस पहुंची, लेकिन वह फरार हो गया था। वहां उसकी टीचर पत्नी और परिवार के लोग मिले। पुलिस ने उन्हें नसीहत दी थी गई कि उसे थाने पर हाजिर करवा दें नहीं तो पुलिस कड़ा एक्शन लेगी।

डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया- पुलिस टीम ने देर रात करीब 8 से 10 जगह छापेमारी की। इसके बाद आरोपी धीरज चड्‌ढा को विनायकपुर में एक घर से गिरफ्तार कर लिया गया।

शुक्रवार को नसीम सोलंकी पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार को ज्ञापन देने पहुंचीं। कैंप ऑफिस में अंदर जाने को लेकर इरफान के भाई असर सोलंकी से पुलिस की धक्का मुक्की हुई। सपाइयों को पुलिस ने गेट पर ही रखा।

विधायक ने कहा- भाजपा नेता पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। वह जेल से बाहर आने के बाद मुझ पर और मेरे परिवार पर हमला कर सकता है। इसलिए मेरी और परिवार की सुरक्षा की जाए।
दरअसल, भाजपा के पूर्व प्रवक्ता धीरज चड्‌ढा ने दो ऑडियो दिए थे। इसमें उसने नसीम को धमकाया। कहा- तुम घर में बैठकर क्या कर रही हो? अलाव नहीं जलवा रही। मैं तुम्हें पीटूंगा।

जवाब में नसीम ने कहा- अलाव नहीं, तुम्हारी चिता न जलवा दें…बेवकूफ आदमी। एक काम करो, मेरे पास आओ, हम तुम्हारा यहीं इलाज करवा दें।

ऑडियो सामने आने के बाद सपा नेताओं में आक्रोश फैल गया। सभी स्वरूपनगर थाने पहुंच गए। रातभर हंगामा किया। सपा के पूर्व नगर उपाध्यक्ष अनुज दुबे और अन्य नेताओं की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।
धीरज चड्‌ढा: नमस्कार बहन…धीरज चड्‌ढा बोल रहा हूं स्वरूप नगर से।

नसीम: जी बताएं?

धीरज: बहन ये बताइए कोर्ट से आपको नोटिस गया। इसके बाद आप हाजिर नहीं हो रहीं। चलिए ये तो सेकेंड बात है। आपके क्षेत्र में अलाव नहीं जल रहा, आप विधायिका हैं। कम से कम अलाव तो जलवाइए।

नसीम: बहुत जगह जल रहा।

धीरज: आपके घर में जल रहा क्या?

नसीम: तमीज से बात करो।

धीरज: तमीज से आप बात करिए..मोहतरमा।

नसीम: हमें फोन ही क्यों करते हो?

धीरज: अरे हम इसीलिए फोन करते हैं कि आप जैसे दोगले लोगों ने सारा सिस्टम भ्रष्ट कर दिया है। जनता के बीच त्राहि-त्राहि मची हुई है। कल मैंने 100 कंबल बांटे। सब लोग रो रहे हैं। आप घर में अलाव जलवा रहीं?
नसीम: पागल हो क्या बे?

धीरज: ये बे शब्द यूज कर रहीं।

नसीम: हमसे तमीज से बात करना।

धीरज: आपसे उम्मीद भी यही है कि बे शब्द का इस्तेमाल करें।

नसीम: हमसे बहुत तमीज से बात करना। तुम बहुत ज्यादा बदतमीज आदमी हो। तुम क्यों फोन करते हो।

धीरज: अरे फोन क्यों नहीं करेंगे? कोई दिक्कत होगी तो फोन नहीं करेंगे? वोट लेने के लिए मंदिर तो चली गई थी। अब अलाव जलवाने में क्या दिक्कत आ रही?

नसीम: अलाव बहुत जगह जल रहा, अपनी परेशानी बताओ..हम उसका हल निकालेंगे।

धीरज: 5 दिन से सूरज निकल नहीं रहा, जनता परेशान है।

नसीम: कहां अलाव जलवाना है..ये बताओ?

धीरज: हम कभी किसी मुसलमान को वोट नहीं देंगे। तुम बहुत बदतमीज हो, तुम्हारा पूरा परिवार बदतमीज है। मंदिर क्यों गई थीं? अब अलाव जलवाओ।कंबल बंटवाओ। विधायक निधि का पैसा लेकर क्या अपने घर में अलाव जलवा रही?

नसीम: अलाव नहीं, तुम्हारी चिता न जलवा दें…बेवकूफ आदमी।
ऑडियो-2

धीरज: हैलो बहन

नसीम: बताएं…

धीरज: बहन अभी हम अपनी रिकॉर्डिंग सुन रहे थे। तुमने कहा- हम तुम्हारी चिता जलवा देंगे।

नसीम: तुम मेरी क्या कब्र खुदवा दोगे।

धीरज: हम तुम्हें पीटेंगे समझ गई। तुम मेरी चिता जलवाओगी, मुझे मरवाओगी, आदमी लगवाकर मरवाने का प्रयास कर रही हो।

नसीम: अच्छा

धीरज: तुम्हारा तो अच्छा हो गया। अपने उस टोटी चोर अखिलेश यादव को बता देना।
नसीम: एक काम करो, मेरे पास आओ, हम तुम्हारा यहां इलाज करवा दें।

धीरज: तुम सजायाफ्ता मुजरिम इरफान सोलंकी का इलाज कराओ, जो सजा काट रहा। तुम मेरा इलाज न कराओ।

नसीम: हमारे परिवार से क्या तकलीफ है तुम्हें?

धीरज: तकलीफ कुछ नहीं। तुमने हमसे कहा कि तुम मेरी चिता जलवाओगी। इतनी औकात है तुम्हारी?

नसीम: नहीं, तुम तो कह रहे हो कि हमारे यहां अलाव नहीं जल रहा है। हमने कहा कि कहां-कहां अलाव जलवाना है…तुम बताओ।

धीरज: तुम कहां-कहां अलाव जलवाओगी? डिफेंस कॉलोनी में अलाव जलवाकर मौज ले रही हो। हमसे फालतू की बात कर रही हो। शटअप, शटअप…। यू आर आलवेज बदतमीज लेडी।

नसीम: तुम हमको धमकी दोगे।

धीरज: हम धमकी नहीं दे रहे। तुमसे अलाव जलवाने को कहा। हमारा मतलब है कि क्षेत्र में अलाव जलवाओ।
नसीम: हर जगह अलाव जला है। अगर तुम्हारे पास कोई पॉइंट हो तो बता दो। हम वहां पर अलाव जलवा दें।

धीरज: अरे पूरे क्षेत्र की विधायक बनी नहीं हो। तुम्हीं बड़ी अम्मा बनी घूम रही हो।

नसीम: तुम जब जाओगे दुनिया से तो कोई न कोई तो तुम्हारी चिता में आग लगाएगा। तुम अच्छे परिवार से लग रहे, लेकिन इतनी बदतमीजी क्यों कर रहे हो।

धीरज: तुम्हारे अखिलेश यादव की इतनी हैसियत है। तुम हिंदुओं की चिता जलवाओगी। जलाओ आकर चिता, मैं अभी तुम्हारे घर आता हूं।

नसीम: तुम्हें इतनी तमीज नहीं है कि महिलाओं से कैसे बात करते हैं। तुम मेरे राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए इतनी बदतमीजी से क्यों बात कर रहे हो।

धीरज: तुम्हारे राष्ट्रीय अध्यक्ष क्या कर लेंगे मेरा। जाओ विधानसभा में उठा देना मुद्दा।

नसीम: तुमको होश है, किससे बात कर रहे हो?

धीरज: तुमसे बात कर रहा हूं। नसीम सोलंकी वर्सेज इरफान सोलंकी सजायाफ्ता मुजरिम से बात कर रहा हूं।

नसीम: तुम्हारे लिए तो मेरे को बहन कहना ही बड़े अपमान की बात है।

धीरज: तुम्हारे जैसी महिला को बहन कहना हमारे लिए अपमान है, लेकिन हम हिंदू लोग हैं। हम हर जाति के लोगों काे मां, बहन बेटी के रूप में देखते हैं। तुमसे बात करना मेरे लिए गुनाह है।

नसीम : तुम मुझे फोन क्यों कर रहे हो?

धीरज: करेंगे, तुम्हें 500 बार फोन करेंगे।

नसीम: तुम्हें कमिश्नर साहब का भी डर नहीं है क्या?

धीरज: मुझे किसी का डर नहीं है। मैं हिंदू हूं। मैं जान दे दूंगा, लेकिन तेरे जैसे लोगों को मक्कारी नहीं करने दूंगा।

नसीम: मैं कमिश्नर साहब से तुम्हारी शिकायत करूंगी।

Shanti Morcha
Author: Shanti Morcha

Leave a Comment

और पढ़ें

Pelli Poola Jada